विज्ञापन

मनाली: डीएवी पब्लिक स्कूल, मनाली ने ‘वार्षिक समारोह ‘कुटंब’ बड़े उत्साह और जोश के साथ मनाया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्य अतिथि माननीय एसडीएम मनाली श्री रमन कुमार शर्मा ने की। विशिष्ट अतिथि माननीय ए.आर.ओ हिमाचल प्रदेश जोन-सी, के.एस.गुलेरिया उपस्थित रहे । 5वीं, 7वीं से 12वीं कक्षा द्वारा प्रस्तुत ‘सांस्कृतिक कार्यक्रम ‘ ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया क्योंकि सांस्कृतिक कार्यक्रम की गूंज ने वास्तव में सभी को सुरों में डुबोकर सभी के पैर झूमने लगे।

डीएवी मनाली में वार्षिक उत्सव ‘कुटंब’ स्कूली छात्राओं की मनमोहक प्रस्तुतियां

छात्रों को उनकी शैक्षिक और सह-शैक्षिक उपलब्धियों के लिए सम्मानित किया गया। हिमाचल प्रदेश शिक्षा बोर्ड में मेधावी छात्रों की सूची में आठवें स्थान पर रही डीएवी मनाली की छात्रा मारिशा तथा उसके अभिभावकों को स्मृति चिन्ह देखकर सम्मानित किया । विद्यालय में बनाए गए चार सदनों में से उनके द्वारा साल भर करवाई गई गतिविधियों के उत्कृष्ट परिणाम के लिए टैगोर सदन तथा हंसराज सदन क्रमशः पहले तथा दूसरे स्थान पर सम्मानित किया गया।
अंत में मुख्य अतिथि के सुंदर संबोधन के साथ समापन हुआ जहां उन्होंने इस बात पर काफी जोर दिया कि एक शिक्षक को महान मूल्यों का व्यक्ति होना चाहिए ताकि उसकी अच्छी बातें उनके बच्चों के दिलों में जिंदा रह सकें। उन्होंने प्रधानाचार्य आर एस राणा और पूरे स्टाफ के अथक प्रयासों की सराहना की और सभी को समारोह के सफल समापन के लिए बधाई दी।