नमस्कार प्रिय पाठकों मनाली मिरर वेव पोर्टल को चलाने का मुख्य उदेश्य आप तक एक सही सटीक जानकारी प्रदान करने का है। आप घर पर बैठ कर ही पूरे देश और प्रदेश की राजनीतिक ,समाजिक, देव-संस्कृति, शिक्षा, खेल और अन्य विषयों से जुड़ी खबरों का भरपूर आनंद ले सकें। मनाली मिरर के संस्थापक पत्रकारिता के क्षेत्र में पिछले लगभग 20 वर्षों से अपनी सेवाएं दे रहे हैं और ऐसे अनेकों मुद्दों को उठाया है जिससे आम जनमानस को लाभ प्राप्त हुआ है।
अनुभवों का समाज को लाभ मिले इस लिए समाज सेवा के उद्देश्य से डिजिटल प्लेटफार्म तैयार किया गया है। जिस में समाज सेवा करने वाले अन्य लोगों को भी सेवा करने के लिए एक मंच मिल सके। हमारा हमेशा समाज में उत्पीडित, गरीब व पीछडे वर्ग की आवाज को सरकार व सामाजिक संगठनों तक पहुंचाने का प्रयास रहेगा। सरकारी तन्त्र की त्रुटियों को सरकार के घ्यान में लाना और उस पर सुधार हो इस पर हमारी टीम हमेशा प्रयत्नशील रहेगी। प्रिय पाठकों हमें हमेशा आपके सुझावों का इंतजार रहेगा ताकि हम आपनी सेवाओं को आप तक अच्छे से पहुंचा सकें। आप सभी का सहयोग मनाली मिरर न्यूज पोर्टल का मार्ग प्रशस्त करने में सहायक सिद्ध होगा ।
संस्थापक
नितिन शर्मा
1.मुख्य संपादक एवं संस्थापक श्री नितिन शर्मा। 9418205656
2. संपादकीय सलाहकार श्री एमसी ठाकुर। 9816042139
3. कानूनी सलाहाकार एडवोकेट शैलेंद्र शर्मा। 9418036300





