
Solang Ropeway & Ski Center Book Your Ride 097366 99999
मनाली। बच्चों में शिक्षा के साथ नैतिक मूल्यों का होना बहुत ही आवश्यक है। नैतिक मूल्यों के बिना हम किसी भी व्यक्ति को एक शिक्षित होने की संज्ञा नहीं दे सकते । यह शब्द शशांक मॉडल स्कूल गोजरा के वार्षिक सांस्कृतिक एवं पारितोषिक वितरण समारोह में , अटल बिहारी वाजपेई अर्वतारोहण एवं संबद्ध निदेशालय के संयुक्त निदेशक पीसी आजाद ने कहे ।

Advertisement
उन्होंने कहा कि आजकल यह अक्सर देखने को आता है कि बच्चों में नैतिक मूल्यों का पतन हो रहा है। जो शिक्षा जगत में एक बहुत बड़ी हानि है। पीसी आजाद ने विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत किए गए सभी रंगारंग कार्यक्रमों को काफी सराहा ।

स्कूल में करवायी गई विभिन्न गतिविधियों अबल में रहे स्कूली छात्रों को सम्मानित करते हुए मुख्यतिथि।
इस अवसर पर उनके साथ गेस्ट ऑफ ऑनर के तौर पर इंटरनेशन प्रेस क्लब मनाली के प्रधान नरेंद्र अंगारिया एवं पनगां पंचायत प्रधान विजय ठाकुर भी उपस्थित थे । शशांक मॉडल स्कूल के प्रधानाचार्य ने वार्षिक रिपोर्ट के दौरान यह बताया कि इस स्कूल की नींव 1995 में इस उद्देश्य से रखी गई थी कि समाज में कोई भी बच्चा साधनों के अभाव के कारण शिक्षा से वंचित न रहे ।

स्कूल में करवायी गई विभिन्न गतिविधियों में अबल रहे स्कूली छात्रों को सम्मानित करते हुए मुख्यतिथि।
उन्होंने कहा कि शशांक मॉडल स्कूल से शिक्षा ग्रहण करने के बाद कई विभूतियों ने प्रदेश और देश के विभिन्न पदों को सुशोभित किया है । उन्होंने कहा कि जिस उद्देश्य को लेकर वह चले थे ,आज वह उद्देश्य पूरा होना नजर आ रहा है । उन्होंने कहा कि शशांक स्कूल शिक्षा की लौ जलाने का जो उद्देश्य लेकर चला है वह मिशन आगे भी जारी रहेगा । इस अवसर पर छोटे छोटे बच्चों द्वारा गणेश वंदना , झमाकड़ा , गिद्धा व फिल्मी गानों पर बेहतर प्रस्तुतियां दी । जब बड़े बच्चों द्वारा , चंबयाली डांस, कुल्लवी हॉर्न नृत्य प्रस्तुत करके उपस्थित अभिभावकों का मनोरंजन किया ।मुख्यातिथि द्वारा अब्बल रहे छात्रों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया । कार्यक्रम में वेद राम ठाकुर ,सदस्य चाइल्ड वेलफेयर सोसाइटी, गोपाल नेगी , सोमदेव शर्मा , प्रसिद्ध पर्यावरण प्रेमी एवं ग्रीन मैन के खिताब से नवाजे गए किशन लाल भी विशेष रूप से उपस्थित रहे ।






