स्पीति में भाजपा की रैली रही फ्लॉप -रवि ठाकुर
बोले, स्पीति के स्थानीय मुद्दों पर नहीं बोले राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा, केंद्र व जय राम सरकार की योजनाओं का कर गए गुणगान
काजा। भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की काजा रैली पूरी तरह फ्लॉप रही है। नड्डा न तो स्पीति के स्थानीय मुद्दों पर बोल पाए और न ही लोगों की समस्याओं का समाधान कर पाए। यह बात कांग्रेस प्रत्याशी रवि ठाकुर ने मीडिया को जारी अपने वयान में कही है। उन्होंने कहा कि स्पीति में स्वास्थ्य सुविधाओं, बिजली, पानी की काफी दिक्कत है, जो किसी से छिपी नहीं है।
उन्होंने कहा कि भाजपा के दिग्गज नेता स्पीति की इन दिक्कतों पर बात करने की जगह लोगों को केंद्र की योजनाओं को बताते रहे। रवि ठाकुर ने कहा कि भाजपा के नेताओं ने काजा में आयोजित रैली के लिए भिड़ भी अपने कार्यकरताओं पर दबाब बना कर इक्ट्ठी की थी। 









