डा. रामलाल मार्कंडेय ने केलंग में भरा नामांकन,जनसभा में उमड़ी भारी भीड़, मातृ शक्ति का जताया आभार
केलंग। लाहुली स्पीति विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी डा. रामलाल मार्कंडेय ने केलंग में नामांकन भरा। इस दौरान तिन्दी उदयपुर से लेकर दारचा कोकसर सहित स्पीति तक के कार्यकर्ताओं ने शिरकत की। नामांकन भरने के बाद डा. मार्कंडेय ने जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि यह जन सैलाब आगामी विधानसभा चुनाव में लाहुल स्पीति में फिर से भाजपा की जीत को सुनिश्चित कर रहा है। कांग्रेस पार्टी ओर उसके प्रत्याशी इस जन सैलाब को देखकर अपनी हार मानते हुए बौखला गए हैं। बौखलाहट में कांग्रेस नेता हमारी माताओं ओर बहनों के खिलाफ अनाप शनाप बयान दें रहे हैं। हमारी मातृ शाक्ति बर्फबारी होने के बावजूद भी भारी संख्या में उपस्थित रही। कांग्रेस कह रही है कि हमने उन्हें डरा धमका कर बुलाया है। यह हमारी मातृ शाक्ति का अपमान है। इसका खामियाज़ा कांग्रेस पार्टी ओर उसके प्रत्याशी को भुगतना होगा। मार्कंडेय ने कहा कि नामांकन भरने में अपना सहयोग देने के लिए 150 किमी दूर काजा व तिन्दी से समर्थक पहुंचे हैं। उन्होंने कहा कि पांच साल में हर वर्ग का ख्याल रखा है जिस कारण आज हर वर्ग के लोग साथ देने को खड़े हैं। उन्होंने कहा कि वह विकास कार्यों के बलपर जनता के बीच जा रहे हैं और जनता का भी उन्हें भरपूर सहयोग मिल रहा है। उन्होंने कहा कि जनता के आशीर्वाद से वह चौथी बार जीतकर विधानसभा पहुंचेंगे।







