कुल्लू। जिला कुल्लू की गड़सा घाटी के हुरला में देवता वीरनाथ के नए मंदिर की प्रतिष्ठा कार्यक्रम का आयोजन शनिवार को किया गया। इस कार्यक्रम में कुल्लू सदर के पूर्व विधायक महेश्वर सिंह विशेष रूप से मौजूद रहे और ग्रामीणों ने भी इस कार्यक्रम पर मंदिर में भजन कीर्तन का आयोजन किया। हुरला में देवता वीर नाथ के पुराने मंदिर के बाद अब देवता अपने रथ के साथ अपने नए मंदिर में विराजमान हो गए हैं। स्थानीय निवासी व मन्दिर कमेटी के मुख्य सलाहकार टहल सिंह राणा ने बताया कि पुराना मंदिर जीर्ण शीर्ण अवस्था में था और स्थानीय लोगों का मंदिर कमेटी के द्वारा यह निर्णय लिया गया कि यहां पर भव्य मंदिर का निर्माण किया जाना चाहिए। वही मंदिर प्रतिष्ठा के कार्यक्रम अवसर पर घाटी के अन्य देवताओं को भी आमंत्रित किया गया था और देवी देवताओं की मौजूदगी में मंदिर का शुद्धीकरण पूरा किया गया। उन्होंने बताया कि घाटी में देवता की काफी मान्यता है और शनिवार को आयोजित कार्यक्रम समारोह में भजन कीर्तन के अलावा श्रद्धालु के भंडारे की भी व्यवस्था की गई है।
हुरला में हुई देवता वीरनाथ के नए मंदिर की प्रतिष्ठा






