मनाली में आरएसएस का भव्य मार्च पास्ट, भारी संख्या में स्वय सेवकों ने लिया भाग

मनाली। पर्यटन नगरी मनाली में आरएसएस के स्वयं सेवकों स्थापना के पूरे होने जा रहे 100 वर्ष के उपलक्ष में भव्य मार्च पास्ट का आयोजन किया। इस अवसर पर मनाली के नेहरू पार्क में ध्वजारोहण के पश्चात विशेष अतिथि स्थानीय गुरूद्वारा साहिब के ग्रन्थी धनवीर ने उपस्थित स्वयं सेवकों को अपने सम्बोधन में गुरू नानक देव जी की जीवनी के प्रेरणा दायक प्रसंगों से अवगत करवाया । संघ प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य प्रताप ने अपने सम्बोधन में स्वयं सेवकों का मार्ग दर्शन करते हुए कहा कि देश आज प्रगति के पथ पर अग्रसर है लेकिन इसके साथ ही देश कई तरह की समस्याओं से भी जूझ रहा है। उन्होने कहा कि बंगाल में गणेश पूजा का आयोजन करना हिन्दुओं के लिए आसान नहीं है जबकि बंगलादेश में भी हिन्दुओं पर अत्याचार जारी हैं। उन्होंने कहा कि देश तभी शक्तिशाली और सुरक्षित होगा जब देश का हिन्दु जागृत और संगठित होगा। देश को सैंकडों वर्षों की गुलामी से छुटकारा दिलाने और अपनी संस्कृति तथा अस्तित्व को वचाने के लिए सिख गुरूओं के बलिदान को भुलाया नहीं जा सकता। उन्होंने कहा कि संघ देश में रहने वाले सभी नागरिकों को एक समान दृष्टि से देखता है और सभी से देश हित को सर्वोपरि मान कर अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने का आहवान करता है। उन्होंने कहा कि युवा पीढी आज नशे की चपेट में आती जा रही है जिससे वचने के लिए परिवार में अच्छे संस्कार वच्चों को देना जरूरी है। हर स्वयं सेवक देश एवं समाज के प्रति सकारात्मक भूमिका निभाए । इससे पूर्व स्वयंसेवकों ने मनाली के मालरोड होते हुए पुलिस स्टेशन ,गोम्पा ,आईवैक्स चैक से वापस नेहरू पार्क तक भव्य पथ संचलन में भाग लिया । जगह जगह स्वयं सेवकों पर पुष्प वर्षा भी की गयी । इस अवसर पर मनाली नगर संघ चालक सहित अन्य संघ अधिकारी एवं गणमान्य व्यक्ति भी मौजूद रहे।