मनाली। मनाली के गोशाल गांव की बेटी जन्नत ठाकुर का अगला लक्ष्य 2024 में कोरिया में होने वाले यूथ ओलंपिक में क्वालीफाई करना है। मनाली में अपने पिता राकेश के साथ पत्रकार वार्ता में जन्नत ठाकुर ने कहा कि औली में हुई राष्ट्रीय प्रतियोगिता में उन्होंने अंडर 16 में रजत पदक जीता है।

  • Himachal Government

जन्नत ने बताया कि उनके दादा खिमी राम का उन्हें सहयोग मिला है। उन्होंने बताया कि वह डे स्टार स्कूल में दसवीं कक्षा में पड़ती है। पढ़ाई के साथ साथ ओलंपिक में क्वालीफाई करना अगला लक्ष्य है। मनाली में आयोजित राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में गोल्ड प्राप्त किया जबकि एपीएल में भी रजत जीतकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। उन्होंने कहा कि वो अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी आंचल को आदर्श मानती हैं और आंचल की तरह मनाली का नाम दुनिया मे रोशन करना चाहती है।