मनाली। हिमाचल प्रदेश स्टेट बाड़ीबिल्डिंग एंड फिटनेस एसोसिएशन मनाली में राज्य स्तरीय प्रतियोगिता आयोजित करने जा रही है। प्रदेश एसोसिएक्शन के अध्यक्ष मनीष सेठी व महासचिव विपुल शर्मा ने पत्रकारों से बातचीत में बताया कि

इंडियन बाड़ी बिल्डर्स फेडरेशन 11वां मिस्टर हिमाचल और मिस्टर मनाली में 23 अप्रैल को आयोजित करने जा रहा है। उन्होंने बताया कि प्रदेश भर से लगभग 300 खिलाड़ी इस प्रतिगोगिता मे भाग लेंगे। उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में देश की शान अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित पद्मश्री प्रेम चन्द डोगरा भी खिलाड़ियों को अपना आशीर्वाद देंगे। उन्होंने कहा कि यह प्रतियोगिता हिमाचल प्रदेश स्टेट बाड़ीबिल्डिंग एंड फिटनेस एसोसिएशन की ओर से आयोजित की जाएगी। प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित किया जाएगा। उन्होने बताया कि एसोसिएशन का मुख्य उद्देश्य युवाओं को नशे से दूर कर खेलों की ओर प्रेरित करना है। इस दौरान एसोसिएशन के अन्य पदाधिकारी भी मौजूद रहे।