मनाली। डीएवी पब्लिक स्कूल में गांधी जयंती को विभिन्न गतिविधियों का आयोजन करके मनाया गया । सर्वप्रथम प्रातः काल विद्यालय परिसर में हवन यज्ञ का आयोजन किया गया । इसमें विद्यालय के सभी अध्यापकों तथा नवम से 12वीं कक्षा के छात्रों ने भाग लिया । हवन के उपरांत महात्मा गांधी तथा लाल बहादुर शास्त्री जी को प्रधानाचार्य सहित सभी अध्यापकों ने पुष्पांजलि समर्पित की। विद्यालय में बनाए गए विभिन्न संगठन जैसे एनसीसी, एनएसएस, स्काउट एंड गाइड, इको क्लब ने अलग-अलग क्रियाकलाप करके इस विशेष दिन को सजीव रूप प्रदान किया। एनएसएस तथा एनसीसी के छात्रों ने संयोजक शिक्षकों के साथ सिमसा गांव में स्वच्छता जागरूक अभियान रैली में बढ़ चढ़कर भाग लिया। रैली के माध्यम से छात्रों ने लोगों को पर्यावरण को स्वच्छ रखने का संदेश दिया। स्काउट एंड गाइड तथा इको क्लब के छात्रों ने विद्यालय में आपदा प्रबंधन पर पेंटिंग प्रतियोगिता में भाग लिया और इको क्लब के छात्रों ने ‘बैस्ट आउट ऑफ वेस्ट’ से निर्मित सामानों की प्रदर्शनी लगाई। इस प्रदर्शनी को सभी प्रत्यक्षदर्शियों ने खूब सराहा। विद्यालय में बने चार सदन आर्यभट्ट, दयानंद, हंसराज तथा टैगोर सदन के छात्रों ने आपदा प्रबंधन पर प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में भाग लिया। प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में आर्यभट्ट सदन से आरब तथा मनीष प्रथम स्थान पर रहे, पेंटिंग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर शाव्या, द्वितीय स्थान पर मीनल तथा तृतीय स्थान पर नैंसी रही। बैस्ट आउट ऑफ बेस्ट प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर परिणीता, द्वितीय स्थान पर तेंजिन लाडोन तथा तृतीय स्थान पर सारिका रही।
विद्यालय के प्रधानाचार्य आर एस राणा ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजयी छात्रों को प्रमाण पत्र तथा पुरस्कार देकर सम्मानित किया। प्रधानाचार्य ने डीएवी परिवार की ओर से सभी को गांधी जयंती तथा लाल बहादुर शास्त्री की जयंती की बधाई दी। उन्होंने सभी छात्रों को गांधी जी की जयंती पर अपने आप तथा अपने आसपास के वातावरण को स्वच्छ रखने का प्रण लेने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि स्वच्छता ही जीवन में सफलता का मूल आधार है। अपने जीवन में नियमों का पालन करने वाला तथा स्वच्छता को अपने जीवन की दिनचर्या बनाने वाला व्यक्ति जीवन में अवश्य सफलता प्राप्त करता है ।