मनाली। डीएवी पब्लिक स्कूल में गांधी जयंती को विभिन्न गतिविधियों का आयोजन करके मनाया गया । सर्वप्रथम प्रातः काल विद्यालय परिसर में हवन यज्ञ का आयोजन किया गया । इसमें विद्यालय के सभी अध्यापकों तथा नवम से 12वीं कक्षा के छात्रों ने भाग लिया ।

विद्यालय के प्रधानाचार्य आर एस राणा ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजयी छात्रों को प्रमाण पत्र तथा पुरस्कार देकर सम्मानित किया। प्रधानाचार्य ने डीएवी परिवार की ओर से सभी को गांधी जयंती तथा लाल बहादुर शास्त्री की जयंती की बधाई दी। उन्होंने सभी छात्रों को गांधी जी की जयंती पर अपने आप तथा अपने आसपास के वातावरण को स्वच्छ रखने का प्रण लेने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि स्वच्छता ही जीवन में सफलता का मूल आधार है। अपने जीवन में नियमों का पालन करने वाला तथा स्वच्छता को अपने जीवन की दिनचर्या बनाने वाला व्यक्ति जीवन में अवश्य सफलता प्राप्त करता है ।
DAV Manali: डीएवी पब्लिक स्कूल मनाली में गांधी जयंती पर विभिन्न गतिविधियों का आयोजन






