घाटी के दर्जनों बागवानों ने लिया भाग, विशेषज्ञ सेवा निवृत निदेशक डा. जयंत कुमार ने की कार्यशाला की अध्यक्षता
मनाली। मनाली में आज सर्वो ऑर्चर्ड स्प्रे आयल की ओर से घाटी के बागवानों के लिए सेमिनार आयोजित किया गया। इंडियन ऑयल कारपोरेशन लिमिटेड की ओर से आयोजित सेमिनार की विशेषज्ञ सेवा निवृत निदेशक डा. जयंत कुमार ने अध्यक्षता की। डा. जयंत ने कहा कि बागवान वैज्ञानिक तरीके से बागवानी कर कम लागत में अधिक लाभ प्राप्त करने की दिशा में काम करें। बागवान जब मर्जी तब स्प्रे न करें। स्प्रे करने से पहले विशेषज्ञों की सलाह लें और उनकी सलाह अनुसार ही काम करें। सेब की फसल को बर्बाद होने से बचाएं। उन्होंने कहा कि स्प्रे ऑयल लंबे समय तक उपयोग होने के बाबजूद कीटों में अपने प्रति कोई प्रतिरोधक क्षमता विकसित होने नहीं देती। यह कीटों जैसे सैन जोस स्केल एवं यूरोपियन रेड माईट को नियंत्रित करती है।
इंडियन ऑयल पंजाब व जम्मू के सीनियर मैनेजर अनिल अरोड़ा ने कार्यशाला में भाग लेने के लिए सभी बागवानों का आभार जताया। उन्होंने कहा कि ऑर्चर्ड स्प्रे ऑयल बागवानों को बेहतरीन सुविधाएं उपलव्ध करवाने का प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि बागवानों के हितों को ध्यान में रखते हुए बागवानों के घर द्वार तक ऑर्चर्ड स्प्रे ऑयल पहुंचाया जा रहा है। बागवानी विभाग कुल्लू के उप निदेशक बीएम चौहान ने बागवानी को स्वास्थ्य व आयुर्वेदा से जोड़ने की बात कही। उन्होंने सरकारी योजनाओं के बारे विस्तार से जानकारी दी और बागवानों से इन योजनाओं का लाभ उठाने का भी बात कही। आत्मा के डिप्टी डायरेक्टर डाक्टर सुधीर व डिप्टी प्रोजेक्ट डायरेक्टर बिन्दु शर्मा ने नेचुरल फार्मिंग पर बल दिया। उन्होंने कहा कि कैमिकल स्प्रे करने से बचें और नेचुरल फार्मिंग की ओर जाएं। सर्वो ऑर्चर्ड स्प्रे ऑयल के अधिकृत विक्रेता प्रसून शर्मा ने सेमिनार आयोजित करने के लिए इंडियन ऑयल सहित सेमिनार में भाग लेने वाले बागवानों का आभार जताया।







