कुल्लू। खेल इंडिया के शीत कालीन खेलों में हिमाचल प्रदेश की टीम 34 पदक लेकर देश भर में पहले स्थान पर रही है। हिमाचल के खिलाड़ियों ने बेहतर प्रदर्शन कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है।
आर्मी की टीम 28 पदक लेकर दूसरे जेएंडके टीम 26 पदक लेकर तीसरे स्थान पर रही है। उतराखण्ड की टीम आठ पदक लेकर चौथे, आईटीबीपी पांचवें स्थान और रही है। कर्नाटका की टीम ने तीन पदक, पर्वतरोहण संस्थान ने दो जबकि हरियाणा की टीम ने एक पदक जीता है। गुलमर्ग में चल रही शीतकालीन खेलों के सभी चारों दिन हिमाचल की टीम ने बेहतर प्रदर्शन किया है। हिमाचल की टीम ने स्नो बोर्ड सहित अल्पाइन स्कीइंग में शानदार प्रदर्शन किया है। आज मंगलवार को शीत कालीन खेलें विधिवत रुप से संपन्न हो गई।
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू सहित खेल मंत्री विक्रमादित्य सिंह, विधायक भुवनेश्वर गौड़, भारतीय ओलंपिक संघ की कार्यकारिणी के सदस्य अमिताभ शर्मा व स्की एंड स्नो बोर्ड इंडिया के सेकेट्री जनरल रूप चन्द नेगी ने हिमाचल टीम को बधाई दी है। दीया ठाकुर, दीक्षा ठाकुर , राहुल ठाकुर, वर्षा ठाकुर, शवनम,श्याश ठाकुर व तनुजा ठाकुर ने स्वर्ण पदक जीता है। दीया ठाकुर व दीक्षा ठाकुर ने दो दो स्वर्ण पदक जीते हैं।
जबकि तानवी ठाकुर, किशन व्यास, प्रणव, दिया पूजा, वंश, नित्या ठाकुर, पूजा ठाकुर, वंश ठाकुर, प्रणव ठाकुर, प्रकृति, सुहानी, प्रोमिला ज्योतिका ने रजत पदक प्राप्त किया है।
कांस्य पदक जीतने वालों में मुस्कान, संध्या ठाकुर, कीर्ति किशन, तानवी ठाकुर, पूजा, प्रीति, वंश, पर्वतरोहण संस्थान के सुमित महंत, निखिल व तनुजा शामिल है।






