ज़िला कुल्लु के घनश्याम शर्मा ने मारी बाज़ी

मनाली। लाहुल इको टूरिज़्म के 2 दिवसीय मोटर स्पोर्ट्स में team raptors के सदस्य बने ओवरआल चैंपियन रैली ऑफ लाहुल में झटका ओवरआल प्रथम और दूसरा स्थान जिसमे ओवरआल विनर में घनश्याम शर्मा दूसरे स्थान में हेम राज ने मारी बाज़ी और स्टॉक जिप्सी कैटेगरी में तीसरा स्थान भी घनश्याम शर्मा ने अपने नाम किया तथा मनोज मलोहत्रा ने कार कैटेगरी में ओवरआल प्रथम स्थान प्राप्त किया ।