मनाली: पूर्व मंत्री गोविंद ठाकुर ने सिमसा में ब्यूटी सीक्रेट अकेडमी का शुभारंभ किया। उन्होंने भूमिका को ब्यूटी सीक्रेट अकेडमी खोलने पर बधाई दी। भूमिका ने कहा कि इस सेंटर में ग्रामीण महिलाएं प्रशिक्षण ले सकती है। भूमिका ने कहा कि उनका मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र की युवतियों व महिलाओं को प्रशिक्षण देना है। उन्होंने बताया कि ब्यूटी सीक्रेट अकादमी में युवतियों व महिलाओं को सुंदर रहने बारे टिप्स दिए जाएंगे। भूमिका ने बताया कि स्कूलों में भी सेमीनार का आयोजन कर छात्राओं को सौंदर्य के बारे जानकारी देंगी। पूर्व मंत्री ने भूमिका को बधाई देते हुए कहा कि उनकी इस अकादमी से स्थानीय महिलाओं को लाभ मिलेगा। उन्होंने भूमि को भविष्य की शुभकामनाएं दी।