तिंदी में भाजपा को झटका, घाटी के दिग्गज नेताओं ने थामा कांग्रेस का दामन

कांग्रेस प्रत्याशी रवि ठाकुर ने जुटाया ग्रामीणों का समर्थन, भाजपा की बढ़ी दिक्कतें उदयपुर। विधानसभा चुनावों की तैयारियों के चलते कांग्रेस प्रत्याशी रवि ठाकुर ने अपने दो दिवसीय तिंदी दौरे के दौरान भाजपा के दिग्गज नेताओं को कांग्रेस पार्टी में शामिल करवा दिया है। ऐसे में भाजपा को लाहुल के तिंदी में जोर का झटका लगा है। यहां बतादें कि कांग्रेस प्रत्याशी रवि ठाकुर ने अपने दौरे के दौरान भाजपा की महिला नेता एवं पूर्व पंचायत प्रधान तिंदी चंपा देवी को परिवार सहित जहां कांग्रेस में शामिल किया, वहीं भाजपा के नेता धनीराम को भी परिवार सहित कांग्रेस में शामिल किया। इसी तरह भाजपा को छोड़ कांग्रेस का दामन थामने वाले दीना नाथ शर्मा, रामदेई, राज कुमार, बहादुर सिंह, वार्ड पंच लोहणी सुनील, चरण दास शर्मा ने परिवार सहित कांग्रेस में शामिल हुए हैं। कांग्रेस प्रत्याशी रवि ठाकुर ने तिंदी के दो दिवसीय दौरे के दौरान कुठाढ़, भुझुंड,बरौढ़,अगार, लोहणी सहित घाटी के सभी गांव का दौरा कर ग्रामीणों से मुलाकात कर कांग्रेस के लिए समर्थन मांगा है।