आजाद थर्ड फ्रंट ने दिया कांग्रेस प्रत्याशी रवि ठाकुर को समर्थन बोले, विधानसभा चुनावों में खुलकर करेंगे रवि ठाकुर के लिए काम, दिलाएंगे जीत उदयपुर। आजाद थर्ड फ्रंट की ओर से चुनाव मैदान में उतरे शाम चन्द आजाद ने कांग्रेस प्रत्याशी रवि ठाकुर को अपना समर्थन दे दिया है। मंगलवार को लाहुल स्पीति के उदयपुर में आजाद थर्ड फ्रंट कोर कमेटी की बैठक हुई। बैठक में कमेटी के अध्यक्ष सहित 10 सदस्यों ने विधानसभा चुनावों में कांग्रेस प्रत्याशी रवि ठाकुर के पक्ष में काम करने का निर्णय लिया। कमेटी के सदस्यों ने इस दौरान कांग्रेस प्रत्याशी रवि ठाकुर से मुलाकात की। विधानसभा चुनावों में कांग्रेस पार्टी को समर्थन देने की बात कही। इस दौरान कांग्रेस प्रत्याशी रवि ठाकुर एवं पूर्व विधायक ने थर्ड फ्रंट कोर कमेटी के सदस्यों को यह आश्वासन दिया कि जीतने के बाद उनकी सभी मांगों को पूरा किया जाएगा। प्राथमिकता के आधार पर किसानों की समस्याओं को तुरंत दूर किया जाएगा। रवि ठाकुर ने कहा कि कमेटी के सदस्यों द्वारा रखी गई प्राकृतिक आपदा की राहत राशि को बढ़ाने की मांग को भी बढ़ाने के लिए वे पुरा प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि थर्ड फ्रंट कोर कमेटी के सदस्यों ने जिला में शिक्षा के स्तर को सुधारने और रिक्त पड़े पदों को शीघ्र भरने की मांग उनसे की है जिस पर उन्होंने कमेटी के लोगों को यह आश्वासन दिया है कि चुनाव जीतने के बाद में इस कार्य को भी अपनी प्राथमिकता में रखेंगे। कमेटी ने रवि ठाकुर को सौंपे एक मांग पत्र में कहा है कि जिला में स्वास्थ्य सुविधाओं की हालत काफी खस्ता है। खासकर अस्पतालों की स्थिति काफी दयनीय है लिहाजा इन अस्पतालों की हालत को भी सुधारने में काम किया जाए। इसके अलावा वरिष्ठ डॉक्टरों की भी तैनाती जल्द से जल्द अस्पतालों में की जाए। आईपीएच और पीडब्ल्यूडी विभाग के कामकाज में पारदर्शिता बरती जाए, तांदी पुल से संसारी नाला सड़क को जल्द से जल्द जीतने के बाद डबलैन किया जाए। पर्यटन के क्षेत्र में अब तक जो कार्य नहीं हुए है उसे लेकर एक नया रोडमैप तैयार किया जाए यह मांग भी आजाद थर्ड फ्रंट कोर कमेटी के सदस्यों ने कांग्रेस प्रत्याशी रवि ठाकुर के समक्ष रखी है, जिसे लेकर कांग्रेस प्रत्याशी रवि ठाकुर ने कमेटी के सदस्यों को आश्वस्त किया है कि चुनाव जीतते ही वे कमेटी की सभी मांगों पर तुरंत काम करेंगे और क्षेत्र के विकास में महत्वपूर्ण योगदान अदा करेंगे। यहां बता दें कि उक्त बैठक में आजाद थर्ड फ्रंट कोर कमेटी के अध्यक्ष वीर बहादुर सिंह ठाकुर, हीराम गॉड, इंजीनियर हीरालाल, सेवानिवृत्त तहसीलदार रामलाल, रामलाल,नरेश कुमार ,संजीव कुमार ,पूर्व बीडीसी रामनाथ, प्रेम व मीडिया प्रभारी शमशेर ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई। बहराल थर्ड फ्रंट कोर कमेटी के सदस्यों ने कांग्रेस प्रत्याशी रवि ठाकुर को समर्थन दिए जाने का जहां ऐलान कर दिया है, वहीं लाहौल स्पीति के चुनावी माहौल को एक बार फिर गरमा डाला है। लाहौल स्पीति में जहां लगातार भाजपा पिछड़ी जा रही है ,वहीं कांग्रेस का कुनबा बढ़ता दिखाई दे रहा है। ऐसे में विधानसभा चुनावों में इस बार चुनावी दंगल रोचक होने जा रहा है।