मंत्री होते हुए क्षेत्र का विकास नहीं करवा पाए गोविंद : भुवनेश्वर

टिकट लेकर मनाली पहुंचे गौड़ ने माता हिडिम्बा से लिया आशीर्वाद

मनाली। भुवनेश्वर गौड़ ने कहा कि मंत्री होते हुए गोविंद ठाकुर क्षेत्र का विकास नहीं करवा पाए। उन्होंने कहा कि राजा वीरभद्र सरकार के समय शुरु किए विकास के कार्यों को ही मंत्री पूरा नहीं कर पाए हैं।

कांग्रेस की ओर से टिकट लेकर मनाली पहुंचे भुवनेश्वर गौड़ माता हिडिम्बा से आशीर्वाद लेने के बाद पत्रकारों से रूबरू हुए। उन्होंने कहा कि राजा वीरभद्र सरकार के समय मनाली विधानसभा क्षेत्र में सोलग सहित लगभग सात पुलों का कार्य शुरु किया गया था। लेकिन हैरानी की बात है कि आज भी कई पुलों का कार्य पूरा नहीं हो पाया है। सोलंगनाला में पुल न होने से दो बच्चों की जान चली गई लेकिन जयराम सरकार की नींद नहीं टूटी। गौड़ ने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने आनन फानन में मनाली सर्किट हाउस का लोकार्पण कर दिया जबकि अभी कार्य अधूरा है।

गौर हो कि लम्बी खींचातानी के बाद भुवनेश्वर गौड़ टिकट लेने में सफल हुए हैं। आज मनाली पहुंचने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनका गेमनपुल में स्वागत किया। गेमनपुल से लेकर नग्गर व जगतसुख होते हुए भवनेश्वर गौड़ अपने कार्यकर्ताओं के साथ मनाली पहुंचे। इस दौरान सैंकड़ों कार्यकर्ता भवनेश्वर गौड़ के साथ रहे।