मनाली। मिशन अस्पताल मनाली ने स्वास्थ्य सुविधा में विस्तार करते हुए कटराई में अल्ट्रासाउंड सेवा शुरु की है। एसडीएम कुल्लू विकास शुक्ला ने मिशन अस्पताल के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की विधिवत शुरुआत की। उन्होंने कहा कि कटराई में अल्ट्रासाउंड सेवा मिलने से आसपास के क्षेत्र को राहत मिलेगी। एसडीएम ने मिशन अस्पताल की सेवाओं की सराहना की। उन्होंने कहा कि अस्पताल प्रबंधन कुल्लू मनाली व लाहुल स्पीति के दूर दराज क्षेत्रों में बेहतरीन सेवाएं दे रहा है।
मिशन अस्पताल के मुख्य अधीक्षक डा. ए फिलिप ने कहा कि कटराई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेडी विलिंगडन अस्पताल व डेस्टार स्कूल सोसाइटी मनाली का हिस्सा है जो अमृतसर डायोसीज ट्रस्ट एसोसिएशन का भाग है और बिशप रेव. प्रदीप कुमार सामंतराय की अध्यक्षता में सब कार्य होते हैं। जिन्होंने 1999 से ही ये जिम्मेदारी संभाली है। डा. फिलिप ने कहा कि यह संपत्ति 12 जुलाई 1947 से सोसायटी की है। उन्होंने कहा कि अल्ट्रासाउंड सेवाओं के अलावा, लेडी विलिंगडन अस्पताल पिछले दो वर्षों से हर शुक्रवार को कटराई में मुफ्त चिकित्सा शिविर आयोजित कर रहा है। उन्होंने कहा कि अल्ट्रासाउंड मशीन को सीएमओ कुल्लू द्वारा स्थापित किया था।
डॉ. बिशन शाशनी ने कहा कि हर बुधवार और शुक्रवार को यह सेवाएं प्रदान की जाएगी। अस्पताल की प्रशासनिक अधिकारी क्रिस्टीना ने कहा कि मिशन अस्पताल प्रवंधन दूर दराज क्षेत्रों में भी स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया करवाने का प्रयास कर रहा है। उन्होंने कहा कि इस वर्ष भी दूर दराज क्षेत्रों में कैंप लगाकर निशुल्क स्वास्थ्य सुविधाएं उपलव्ध करवाई जाएगी ।