कुल्लू। जिला कुल्लू के रामशिला में शनिवार रात के समय हनुमान जी की मूर्ति तोड़ने के मामले में कुल्लू पुलिस की टीम ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। आरोपी व्यक्ति को अदालत में पेश करने की प्रक्रिया पूरी की जा रही है। ताकि पुलिस रिमांड के दौरान पता चल सके कि उसके साथ इस वारदात में कोई और तो नहीं थे। जिला कुल्लू के रामशिला में शनिवार रात के समय अज्ञात लोगों के द्वारा हनुमान जी की मूर्ति को तोड़कर उसे व्यास नदी में फेंक दिया गया। सुबह जब स्थानीय लोग भगवान के दर्शनों के लिए  मंदिर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि वहां पर मूर्ति नहीं है। मंदिर के पुजारी से पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि किसी ने रात के समय मूर्ति व्यास नदी में फेंक दी है। वहीं स्थानीय लोगों ने भी इस बारे पुलिस को सूचित किया और पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंच गई। रविवार को पुलिस की टीम के द्वारा सारा दिन इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को खंगाला गया और एक व्यक्ति को इस मामले में गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं सोमवार को एसपी कार्यालय ढालपुर में विभिन्न धार्मिक संगठनों के पदाधिकारियों ने भी कार्यकारी पुलिस अधीक्षक निश्चिंत नेगी के साथ मुलाकात की। विभिन्न धार्मिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने पुलिस प्रशासन से आग्रह किया कि इस तरह से हिंदू धर्म की भावनाओं के साथ खिलवाड़ करने वाले आरोपी पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाए। अगर इस मामले में कोई और व्यक्ति भी शामिल है तो उसे भी पुलिस के द्वारा तुरंत गिरफ्तार किया जाए।
 वही कार्यकारी पुलिस अधीक्षक निश्चिंत नेगी ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। इस वारदात में और कौन-कौन लोग शामिल थे इसके बारे में भी आरोपी से पूछताछ की जा रही है। वहीं रात के समय पुलिस को भी गश्त तेज करने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं।
 वहीं सामान्य वर्ग संयुक्त मंच के प्रदेश मीडिया प्रभारी जितेंद्र राजपूत ने कहा कि कुल्लू पुलिस के द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है पुलिस के द्वारा तुरंत कार्रवाई की गई है जिसके लिए वे पुलिस के आभारी हैं। वहीं अगर इस वारदात में कोई और लोग भी शामिल है तो उन पर भी कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए। ताकि पता चल सके कि उन्होंने किस मकसद से भगवान हनुमान की मूर्ति को तोड़कर व्यास नदी में फेंका है।