मनाली : लाहुल स्पीति के विधायक रवि ठाकुर ने बीआरओ 94 आरसीसी के कमांडिंग आफिसर मेजर अखिल व बीआरओ के अन्य अधिकारियों के साथ बैठक की। इस बैठक में उदयपुर से तिंदी सड़क को चौड़ा करने के कार्य को रफ्तार देने व शुरुआती चरण में मड़ग्रां तक सड़क को पूरी तरह मैटल करने की बात कही। बीआरओ के अधिकारियों ने विधायक रवि ठाकुर को आश्वासन दिया कि मौसम के खुलते ही तथा घाटी की परिस्थितियां सामान्य होते ही सड़क का निर्माण कार्य युद्ध स्तर पर शुरू कर दिया जाएगा। उदयपुर से मड़ग्रां सड़क पर टायरिंग के कार्य को अंजाम दिया जाएगा। रवि ठाकुर ने बीआरओ के अधिकारियों से ग्रांफू काजा सड़क को भी चौड़ा व चकाचक करने को लेकर विस्तार से चर्चा की। बीआरओ के मेजर अखिल ने विधायक रवि ठाकुर के समक्ष इस सड़क की पूरी प्रोजेक्ट रिपोर्ट भी बताई और जल्द से जल्द इस कार्य को भी अंजाम देने की बात कही। इस अवसर पर विधायक रवि ठाकुर को बीआरओ के मेजर द्वारा एक स्मृति चिन्ह भी भेंट किया गया।