मनाली। वर्ड पंजाबी फाउंडेशन ने अटल बिहारी वाजपेयी पर्वतरोहण संस्थान मनाली में निश्शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया। एसडीएम मनाली रमण शर्मा ने शिविर का विधिवत शुभारंभ किया। पहुंचे 30 मरीज से अधिक मरीज स्वास्थ्य शिविर में पहुंचे। तीन दिवसीय शिविर में हड्डियों तथा जोड़ों की बीमारियों से ग्रस्त मरीजों की जांच की जा रही है। मुख्य अतिथि पहुंचे एसडीएम रमण ने वर्ड पंजाबी फाउंडेशन के कार्य की सराहना की। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि इस स्वास्थ्य शिविर का लाभ उठाएं। एसडीएम ने कहा कि प्रशासन भी स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर गम्भीर है। 
दर्शन सिंह हरविंद्र ने कहा कि मनाली से उनका गहरा नाता रहा है तथा बचपन की यादें जुड़ी है। उन्होंने बहुत पहले स्वास्थ्य शिविर लगाने की सोची थी। आज वह शिविर लगाने में सफल हुए हैं।उन्होंने कहा कि आगे भी इस तरह के प्रयास किए जाएंगे। हड्डी
विशेषज्ञ डा. अमित पाल ने कहा कि वह तीन दिन तक मनाली में अपनी सेवाएं देंगे। इस दौरान गुरुद्वारा प्रवंधन कमेटी के चेयरमैन जसवीर सिंह गुलहटी ने शिविर आयोजित करने पर वर्ल्ड पंजाबी फाउंडेशन के आभार जताया। संस्था का सहयोग कर रहे मनाली निवासी अजय अबरोल और मनजीत गुलहटी ने लोगों से इस शिविर का लाभ उठाने का आग्रह किया।






