मनाली। हजारों पर्यटक वाहनों के लिए मनाली में बनेगी मल्टीस्टोरी पार्किंग। 2024 में मनाली पहुंचने वाले हजारों पर्यटक वाहनों को अब पार्किंग के लिए नहीं जूझना पड़ेगा। नगर परिषद मनाली के अध्यक्ष चमन कपूर ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र सरकार द्वारा एनएचएआई को मनाली भूतनाथ मंदिर के साथ मल्टीस्टोरी पार्किंग के टेंडर करने के आदेश दे दिए हैं। उन्होंने कहा कि टेंडर प्रक्रिया जारी है ,जिसमें लेफ्ट बैंक पर भी पुल के पास सैंकड़ों गाड़ियों की पार्किंग बनेगी ।मनाली में पार्किंग की व्यवस्था के साथ ही पर्यटकों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी । चमन कपूर ने कहा कि इसी वर्ष अप्रैल मई में कीरतपुर -मनाली फोरलेन बनकर तैयार हो जाएगा जिसके बनने से मनाली के पर्यटन को चार चांद लग जायेंगे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी द्वारा जो 32 सौ करोड़ रुपए की लागत से अटल का तोहफा जो हिमाचल को दिया है उससे कुल्लु और लाहुल स्पीति विश्व पटल पर अलग पहचान बना रहा है। प्रदेश में पर्यटकों की संख्या दिनों दिन बढ़ रही है । इसी तरह फोरलेन के बनने के बाद प्रदेश में पर्यटनात्मक गतिविधियां बढ़ेंगी और प्रदेश की आर्थिकी सुदृढ़ होगी । कुल्लू मनाली और लाहुल में पर्यटन बढ़ेगा। चमन कपूर ने कहा कि जब केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी जून 2021 में मनाली आए थे तो तत्कालीन मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर व पूर्व मंत्री गोबिंद सिंह ठाकुर ने मनाली व प्रदेश की समस्याओं के बारे में चर्चा की थी। उन्होंने कहा कि उन्हें भी मनाली की समस्याओं के बारे में चर्चा करने का मौका मिला था । जिस पर उन्होंने मनाली में पार्किंग की समस्या के बारे में अवगत कराया था उन्होंने इस बात पर खुशी जताते हुए कहा कि केंद्र के सहयोग से जल्द ही यह समस्या अब सुलझ जाएगी ।