कुल्लू। सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा अनुमोदित अनुषिका कला मंच नगवाईं के कलाकारों सुनील कुमार जीवन ओम प्रकाश रमेश जोगिंदर डिम्पल अंजू वीना ने बजौरा और हाट में। सरकार की विभिन्न कल्याण कारी योजनाओं की जानकारी दी नुक्कड़ नाटक व गीत संगीत के माध्यम से। लोगों का भरपूर मनोरंजन करते हुए सामाजिक सुरक्षा पेंशन आवास योजना। मुख्यमंत्री कन्यादान योजना। हिम केयर। खेत सरंक्षण योजना। एंटी हेल गन। सहारा योजना। शगुन योजना। अटल आशीर्वाद योजना। नशाबंदी करोना स्वच्छता के बारे में। जागरूक किया। ग्रुप लीडर सुनील कुमार ने बताया कि अब 125 यूनिट बिजली मुफ्त में दी जा रही है और एच आर टी सी की बसों में महिलाओं को 50% किराए में बी राहत दी है जिसमें। बजौरा पंचायत की प्रधान रमेश कुमार और हाट पंचायत की प्रधान बरकत अली मौजूद रहे।