मनाली।  माता कोटली (सोयल) के भजन को यूट्यूब पर खूब पसंद किया जा रहा है।

माता कोटली (सोयल) का भजन यूटयूब पर 13 सितंबर 2022 को रिलीज़ किया गया है जिसे खूब पसंद किया जा रहा है यह भजन लिखा है अमर ने और आवाज दी है वरुण कुमार सोनू और इस भजन के एक्टर और प्रोड्यूसर हैं विनय और इस भजन को रिलीज किया गया है बासुकी स्टूडियो के यूट्यूब चैनल पर।

इस भजन में माता कोटली की महिमा व्याखान किया गया है और यह भजन माता कोटली की आराधना के लिए बिल्कुल सटीक है इस भजन वीडियो को देख कर निश्चय ही एक परमानंद की अनुभूति होती है इसलिए इस भजन को एक बार जरूर सुने और अपने कान सहित हृदय को आनंदित करें।