मनाली। पांच सितारा बड़ागढ रिसोर्ट एंड स्पा मनाली में बायो एटलांटिस और किसानमंच ने किया सेब कैलेंडर का बिमोचन करने के उपरांत फलों के विकास , रंगत और आकार के लिए बायो अटलांटिस के उत्पादों के प्रयोग के बारे में बागवानों के साथ महत्वपूर्ण जानकारी साझा की क्योंकि एस्कोफाइलुम नोदूसम सम्पूर्णतय एक प्राकृतिक उपदाद है जिसका फलों पर कोई दुष्प्रभाव नहीं होता है। 
Apple News: बड़ागढ रिसोर्ट मनाली में बायो एटलांटिस और किसानमंच ने किया सेब कैलेंडर का बिमोचन






