मनाली: कुल्लू अपडेट अंबेडकर भवन पतली कुल में नगर विकास खंड के वार्ड सदस्यों की बैठक हुई जिसमें विकासखंड की की 31 पंचायतों के वार्ड सदस्यों ने भाग लिया जिसमें सर्व सहमति से भारतीयों की कार्यकारिणी गठित की गई जिसमें अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी अमित गौड, उपाध्यक्ष मंगल चंद सोनी, नरेंद्र शर्मा ,रजनी, दविंद्रा और महासचिव प्रवीण कुमार ,सह सचिव होतंम राम ,कोषाध्यक्ष निशांत राण, मीडिया प्रभारी सुरेश आचार्य, मुख्य सलाहकार रामचंद्र ,विमला देवी और हर पंचायत से कार्यकारिणी सदस्य लिया गया।
नवनिर्वाचित प्रधान अमित गौर ने जानकारी देते हुए बताया कि मनरेगा में एन एम एम एस के तहत जो ऑनलाइन हाजरी लगाने का निर्देश आदेश जारी हुआ है और उससे विभिन्न समस्याओं का सामना सदस्यों को करना पड़ रहा है। जिसके लिए जल्द से जल्द अधिकारियों के माध्यम से सरकार को ज्ञापन सौंपेंगे और अमित गौड ने कहा कि कुल्लू जिला में बंजार ,आनी और कुल्लू विकासखंड के सभी वार्ड सदस्यों को भी जल्द संगठन में जोड़ा जाएगा।






