मनाली। अटल टनल रोहतांग के दिदार को अभी इंतजार करना होगा। भारी हिमपात के बाद टनल के दोनों छोर चार फीट बर्फ की मोटी परत से ढके हैं।
बीआरओ ने हालांकि मनाली केलंग मार्ग एक तरफा वाहनों के लिए बहाल कर दिया है लेकिन हिमस्खलन का खतरा अभी भी बना हुआ है। इस खतरे को देखते हुए प्रशासन अभी कुछ दिन पर्यटकों को अटल टनल की ओर नहीं भेजेगा। पर्यटन स्थल सोलंग नाला में ही दो फीट से अधिक बर्फ जमा है। यहां भी अभी फोर व्हील ड्राइव वाहन ही आसानी से पहुंच रहे हैं। अधिकतर वाहन नाग मन्दिर से आगे नहीं आ सके। बुधवार को पर्यटकों की आमद कम रही जिस कारण ट्रैफ़िक जाम से भी निजात मिली है। 24 दिसबंर के बाद नेहरुकुड़ से सोलंगनाला तक छः किमी लम्बा जाम लग रहा था लेकिन मंगलवार से पर्यटकों की आमद घटी है। बुधवार को बहुत कम जगह जाम लगा। पर्यटकों को पलचान पहुंचने तक कोई दिक्कत नहीं हुई लेकिन पलचान से सोलंग तक दो किमी के क्षेत्र में हल्का फुल्का जाम लगा।
बुधवार को पलचान व सोलंग नाला सैलानियों के स्नो प्वाइंट बना। पर्यटकों ने यहां बर्फ की खेलों का आनंद लिया। वाहन चालक नरेंद्र व जगदीश ने बताया कि बुधवार को पर्यटकों की आमद घटने से ट्रैफिक जाम की समस्या कम रही। उन्होंने बताया कि पलचान से सोलंगनाला के।बीच जाम लगा लेकिन पर्यटकों ने आज नाग मन्दिर से लेकर सोलंगनाला मैदान तक बर्फ की खेलों का आनंद उठाया।
डीएसपी मनाली हेम राज वर्मा ने बताया कि अटल टनल कुछ दिनों बाद पर्यटकों के लिए बहाल की जाएगी। उन्होंने बताया कि आज पर्यटकों को सोलंग नाला तक ही भेजा गया। हालात सामान्य होने पर ही पर्यटक सोलंगनाला से आगे भेजे जाएंगे।