हिमाचल प्रदेश विंटर गेम्स एसोसिएशन की कमान फिर से लुदर ठाकुर को 

प्रदेश भर के 29 स्पोर्टस क्लबों के पदाधिकारी ने सर्वसम्मति से किया कार्यकारिणी का गठन

फिस के तत्वधान में अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता करवाने के प्रयास करेगी नई कार्यकारिणी

मनाली। लुदर ठाकुर को हिमाचल प्रदेश विंटर गेम्स एसोसिएशन का अध्यक्ष बनाया गया है।

प्रदेश भर के 29 स्पोर्टस क्लबों के पदाधिकारी ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई और सर्वसम्मति से लुदर के कार्य को देखते हुए दूसरी बार अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी।

शिमला के ललित चौहान को महासचिव, मनाली के प्रवीण सूद को कोषाध्यक्ष, राजेश शर्मा, चंद्रमोहन नेगी, सूरज ठाकुर, नोरबू पास, राजेन्द्र शर्मा और भूमि चन्द ठाकुर को उपाध्यक्ष, कमल शर्मा, अमर ठाकुर, पिटी आंगदू व चेतन प्रकाश ठाकुर को सह सचिव बनाया गया है।

कार्यकारिणी का गठन सर्व सम्मति से किया गया।

फिर से अध्यक्ष की कमान संभाले लुदर ठाकुर ने कहा कि (फेडरेशन इंटरनेशनल स्की) फिस के तत्वधान में अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता करवान नई कार्यकारिणी की प्राथमिकता रहेगी। उन्होंने बताया कि प्रदेश के युवाओं को स्कीइंग के क्षेत्र में बेहतर मंच देने का प्रयास किया जाएगा। लुदर ने कहा की स्की एंड स्नो बोर्ड इंडिया के सहयोग से प्रदेश के युवाओं को राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रशिक्षण दिया जाएगा। लुदर ने कहा कि प्रदेश सरकार के साथ तालमेल बनाकर शरद खेलों को बढ़ावा दिया जाएगा। सरकार के सहयोग से मनाली के सोलंगनाला और शिमला के नारकंडा स्की स्लोप को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विकसित किया जाएगा।

लुदर ठाकुर ने कहा कि पिछले कार्यकाल में कोरोना महामारी के कारण अच्छे कार्य नहीं कर पाए लेकिन इस बार बेहतर से बेहतर करने का प्रयास किया जाएगा। कार्यकारिणी के पदाधिकारियों सहित सभी सदस्यों के सहयोग से एसोसिएशन के हित में काम किया जाएगा और युवाओं को शरद खेलों की ओर प्ररित किया जाएगा।